25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुमका के पीयूष कुणाल उड़ायेंगे बोइंग 737

एयर इंडिया के इंटनेशनल फ्लाइट की भरेंगे उड़ान टीन बाजार-सब्जी मंडी के रहने वाले हैं पीयूष पिता डॉ दिलीप केशरी सदर अस्पताल के हैं उपाधीक्षक दुमका : शहर के टीन बाजार-सब्जी मंडी के समीप रहने वाले पीयूष कुणाल एयर इंडिया के पायलट बन गये हैं. पीयूष के पिता डॉ दिलीप केशरी सदर अस्पताल दुमका में […]

एयर इंडिया के इंटनेशनल फ्लाइट की भरेंगे उड़ान

टीन बाजार-सब्जी मंडी के रहने वाले हैं पीयूष
पिता डॉ दिलीप केशरी सदर अस्पताल के हैं उपाधीक्षक
दुमका : शहर के टीन बाजार-सब्जी मंडी के समीप रहने वाले पीयूष कुणाल एयर इंडिया के पायलट बन गये हैं. पीयूष के पिता डॉ दिलीप केशरी सदर अस्पताल दुमका में अस्पताल उपाधीक्षक हैं. जबकि मां रीता केशरी गृहणी हैं. उनका चयन एयर इंडिया और इंडिगो एयरलाइंस दोनों में हुआ है, पर वे एयर इंडिया ही ज्वाइन करेंगे. मध्य प्रदेश के ग्वालियर स्थित सिंधिया स्कूल ऑफ ग्वालियर से छठी से 12 वीं तक की पढ़ायी करने के बाद काॅमर्शियल पायलट बनने का सपना पूरा करने के लिए उन्होंने अमेरिका के फ्लाइट ट्रेनिंग कॉलेज रेनबो एयर एकेडमी में दाखिला लिया. लॉस एंजिल्स में रहकर ही
उन्होंने कॉमर्शियल पायलट का लाइसेंस हासिल किया. बाद में कनाडा के वॉनकुवार से भी ट्रेनिंग की और वहां भी लाइसेंस प्राप्त किया. सिंगल व मल्टी इंजन सिडना 152, सिसना 17, डॉयेस 76 आदि की उड़ान भर चुके पीयूष का चयन एयर इंडिया की 70 रिक्तियों में हुई और पांचवें पायदान पर वे रहे. सात चरणों की परीक्षा में खरे उतरने के बाद उन्हें अंतराष्ट्रीय उड़ान रुट के बाइंग 737 में अवसर मिला है. जिसका ट्रेनिंग लेने वे अब यूरोप जा रहे हैं. पीयूष ने अपनी सफलता का श्रेय मम्मी-पापा को दिया है. बताया कि उन्हें पायलट बनने के लिए दिल्ली में पदस्थापित उनके मामा सीपी केशरी ने प्रेरित किया. वे वहां मुख्य सचिव रैंक के प्रशासनिक अधिकारी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें