अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ आगे भी चलेगा अभियान : डीडीसी
मुख्य संवाददाता, धनबाद.
जिला परिषद की दुकानों से अवैध कब्जा हटाने का अभियान सोमवार को शुरू हुआ. बरटांड स्थित दुकान संख्या आर (1) 9 को प्रशासन ने अवैध कब्जा मुक्त कर सील कर दिया है. उप विकास आयुक्त सादात अनवर ने बताया कि यह दुकान शोभा देवी को आवंटित थी. उनके आवेदन पर जांच की गई, तो पता चला कि अर्जुन कुमार ने बिना किसी वैध कागजात के अवैध कब्जा कर रखा है. कई बार सुनवाई के लिए बुलाने के बाद भी अर्जुन कुमार उपस्थित नहीं हुए.जिला परिषद कार्यालय को सौंपी गयी दुकान की चाबी
डीडीसी ने कहा कि दुकान पर कब्जाधारी को अपना पक्ष रखने का पूरा मौका दिया गया, लेकिन कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया जा सका. ऐसे में दुकान को खाली कर सील कर दिया गया और चाभी जिला परिषद कार्यालय को सौंप दी गयी. उन्होंने कहा कि जिला परिषद की दुकानों पर अवैध कब्जा से राजस्व की क्षति हो रही है. सभी अवैध कब्जाधारियों को चिह्नित कर दुकानों को मुक्त कराया जाएगा. कार्रवाई के दौरान कार्यपालक दंडाधिकारी रवींद्रनाथ ठाकुर, नाजीर शंकर महतो, सहायक अभियंता रोबिन कुमार मंडल, कनीय अभियंता रामाकांत कुमार, अमीन सतीश चंद्र महतो, सहायक शिवराज निकुम और पुलिस बल के जवान मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

