22.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवाओं ने दिखायी आदिवासी संस्कृति व परंपरा की झलक, निकाली गयी शोभायात्रा

न्यू टाउन हॉल में धूमधाम से मना विश्व आदिवासी दिवस, युवाओं ने पारंपरिक नृत्य से मन मोहा

विश्व की स्वदेशी आबादी के अधिकारों को बढ़ावा देने और उनकी रक्षा करने के लिए मनाये जाने वाले विश्व आदिवासी दिवस पर धनबाद में कई कार्यक्रम हुए. इसमें युवाओं ने आदिवासी संस्कृति व परंपरा की झलक दिखायी. धनबाद के न्यू टाउन हॉल में शुक्रवार को बाबा तिलक मांझी स्मारक समिति की ओर से आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उप निर्वाचन पदाधिकारी कालिदास मुंडा मौजूद थे. उन्होंने कार्यक्रम के उद्घाटन के पश्चात कहा कि आदिवासी जल जंगल जमीन को संरक्षित रखते हैं. विशिष्ट अतिथि के रूप में मनोज टुडू मौजूद थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष राय मुनि देवी ने की. जिले भर से आये आदिवासी युवाओं ने आदिवासी परंपरा एवं संस्कृति पर आधारित रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. युवतियों ने झारखंडी गीत प्रस्तुत किये. मंच संचालन मन्तू मुर्मू ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में परेश मुर्मू, प्रमोद, डॉ बीपी सोरेन, लौर सिंह मुंडा, संजय, मन्तू, सुमश मुर्मू, रंजीत सोरेन, राजू मुर्मू, लक्ष्मण सोरेन आदि ने योगदान दिया.

सोनोत संथाल समाज ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस :

सोनोत संथाल समाज केंद्रीय समिति धनबाद की और से “विश्व आदिवासी दिवस ” जिला परिषद मैदान में धूम-धाम से मनाया गया. जिले के विभिन्न क्षेत्रों से अपने पारंपरिक वाद्य यंत्र मांदर- नगाड़े के साथ आये लोगों ने सांस्कृतिक दल के साथ हटिया मोड़ होते हुए रणधीर वर्मा चौक पहुंचे. यहां पर आदिवासी गीत-नृत्य का प्रदर्शन किया. ढोल, नगाड़ा, मांदर की थाप से पूरा इलाका गूंज उठा. मौके पर सोनोत संथाल समाज केंद्रीय सचिव अनिल कुमार टुडू ने कहा : यूएनओ द्वारा घोषित कई दिवस को साधारण तरीके से मनाया जाता है, लेकिन विश्व आदिवासी दिवस को एक त्योहार के रूप में मनाया जाता है. केंद्रीय संयोजक रमेश टुडू ने कहा कि आज का दिन हम आदिवासियों के लिए गर्व का दिन है. हमें अपने अधिकार, हक को लेने के लिए जागरूक होकर आगे आने की जरूरत है. मौके पर अनिल कुमार टुडू, रमेश टुडू, कालीचरण हेंब्रम, लखीन्द्र हांसदा, महालाल सोरेन, राजेन्द्र किस्कू, गुरुचरण बास्के, प्रशांत हेंब्रम, अंजय हांसदा, गोपीन टुडू, हाराधन मरांडी, सहदेव टुडू, संदीप हांसदा,हेमंत कुमार सोरेन, लपसा किस्कू, नरेश हेंब्रम, दिलीप हेंब्रम,जीवन टुडू, छुटूलाल टुडू, ओपीन मुर्मू, टारजन हेंब्रम, मनोज बास्की, ध्रुव मरांडी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें