Dhanbad News: रांगाटांड़ स्थित रेलवे अधिकारी के बंगले में गुरुवार की देर रात चोरी करने पहुंचे दो युवकों ने एक को सुरक्षा गार्ड ने मौके से धर दबोचा. वहीं दूसरा युवक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. इस संबंध में सुरक्षा गार्ड प्रेम नाथ हेंब्रम की शिकायत पर धनबाद थाना में मामला दर्ज किया गया है. सुरक्षा गार्ड प्रेम नाथ हेंब्रम ने शिकायत में कहा है कि रात में वह ड्यूटी पर था. देर रात दो युवक बंगले की बाउंड्री वॉल फांदकर अंदर घुसे. दोनों पंखा चोरी कर भाग रहे थे. इसी दौरान एक को पकड़ लिया, जबकि दूसरा फरार हो गया. पकड़ाया युवक पप्पू दास भूदा का रहने वाला है. उसने पूछताछ में अपने साथी का नाम विक्की पासवान बताया, जो सिजुआ का रहने वाला है. पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुट गयी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर पप्पू दास को शुक्रवार को जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

