Dhanbad News : प्रतिनिधि, तोपचांची. तोपचांची थाना क्षेत्र की नेरो पंचायत अंतर्गत खुरडीह गांव निवासी द्वारिका राय का पुत्र गोपाल राय(28 वर्ष) पिछले 40 घंटे से लापता है. गोपाल दिहाड़ी मजदूरी करता है. उसकी मां बुधनी देवी ने बताया कि मंगलवार के दोपहर तीन बजे गोपाल नहाने के लिए घर से निकला, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटा. रात में गांव के सभी लोगों से पूछताछ की. बुधवार की सुबह गांव के कदमा गड़िया तालाब के पास गोपाल का कपड़ा, चप्पल, साबुन, तेल आदि पाया गया. इसके बाद परिजन ने ग्रामीणों के साथ तालाब के आस पास खोजा, लेकिन कोई पता नहीं चला. परिवार के लोगों ने गोपाल के तालाब में डूबने की आशंका जतायी है. बुधवार देर शाम तक पुलिस की मौजूदगी में स्थानीय ग्रामीण, केवट, तैराक, गोताखोर आदि की मदद से तालाब में जाल डालकर गोपाल की काफी खोजबीन की गयी. देर शाम के बाद अंधेरा होने पर मुनीडीह से आये गोता खोरों ने खोजबीन की, परंतु उन्हें भी सफलता नहीं मिली. गुरुवार को फिर से तालाब में खोज की जायेगी. तालाब के समक्ष तोपचांची थाना के सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार दुबे, दिनेश पांडेय, राजू कुमार, मुखिया उमेश महतो, भृगु महतो, तूफान महतो आदि उपस्थित थे.
गर्भवती पत्नी व बच्चे का रो-रोकर हुआ बुरा हाल :
लापता गोपाल की पत्नी रूबी राय गर्भवती है. उसे एक पंद्रह माह का बच्चा है. पत्नी व बच्चे का रो-रोकर बुरा हाल है. वृद्ध पिता द्वारिका प्रसाद राय, मां बुधनी देवी तालाब के किनारे घाट पर बैठ कर सिसकियां ले रहे हैं. देर रात रात तक तालाब के किनारे परिवार के सदस्य बैठे हैं. ग्रामीण भी साथ में बैठे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

