मंझलाडीह-मधुगोड़ा बिराजपुर की घटना
युवक को छुड़ाकर थाना ले गये बरवाअड्डा पुलिस
प्रेमी युगल की शादी कराना चाहते हैं युवती के परिजन
शादी करने से मुकर रहा राधानगर का टुपन महतो
फोटो है.
प्रतिनिधि, बरवाअड्डा
बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के मंझलाडीह-मधुगोड़ा बिराजपुर में रविवार को एक प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया. इसके बाद युवती के परिजनों व ग्रामीणों ने युवक की पिटाई कर दी और उसे बंधक बना लिया. सूचना मिलने पर बरवाअड्डा पुलिस पहुंची और युवक को छुड़ाकर थाना ले आयी.क्या है मामला :
जानकारी के अनुसार बिराजपुर पंचायत क्षेत्र के राधानगर गांव निवासी टुपन महतो (22) का प्रेम, प्रसंग छह माह से युवती से चल रहा था. शनिवार को की रात युवक लड़की के घर पहुंचा. वहां से दोनों जंगल की ओर चले गये. रविवार की सुबह युवती के पिता व ग्रामीणों ने उसकी खोजबीन की, तो दोनों को आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा. इस दौरान युवती व उसके परिजन टुपन महतो के परिजनों पर शादी करने का दबाव बनाने लगे. ग्रामीणों ने भी शादी कर लेने की सलाह दी. लेकिन टुपन महतो ने किसी की बात नहीं मानी. कहा कि इस लड़की से शादी नहीं करेंगे. फिर बात बिगड़ गयी. युवती के अंतरजातीय हैं. फिलहाल दोनों पक्षों के लोग थाना जमे हुए हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

