Dhanbad News : चिरकुंडा थानांतर्गत सरसापहाड़ी में श्रम विभाग के डैमेज एक भवन को तोड़ने के दौरान श्रमिक रशीद अंसारी (26) की छत से गिर कर बुधवार को मौत हो गयी. उसके साथ काम कर रहे मनोहर कुंभकार भी घायल हो गया, जिसका इलाज कुमारधुबी के एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है, जबकि उसका साथी मजदूर फकरुद्दीन अंसारी बाल-बाल बच गया. मृतक सहित तीनों श्रमिक केलियासोल प्रखंड के धोबाड़ी पंचायत के मुकुंदडीह (उरमा) का रहने वाला है. मृतक के परिवार में उसकी पत्नी, मां व दो बेटियां है. रशीद घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था.
कैसे घटी घटना
श्रम विभाग के सरसापहाड़ी स्थित श्रम कल्याण केंद्र के भवन को जिला प्रशासन द्वारा डैमेज घोषित किया गया है. डैमेज श्रम कल्याण केंद्र को नप द्वारा तोड़ने का आदेश दिया गया है, लेकिन जिस भवन को तोड़ा जा रहा था उसका आदेश नहीं दिया गया था. घायल श्रमिक मनोहर कुंभकार ने बताया कि धनबाद हीरापुर का जयशंकर साव नामक ठेकेदार द्वारा उनलोगों को तोड़ने के लिए कहा गया था. सुबह से तीन श्रमिक उसे तोड़ रहे थे. छत तोड़ने के दौरान यह हादसा हुआ और रशीद अंसारी छत के साथ नीचे गिरा और उसी में दब गया जबकि अन्य दो श्रमिक मनोहर व फकरुद्दीन दूर जाकर गिरे. सूचना पर थाना प्रभारी रामजी राय पहुंचे. उन्होंने जेसीबी मंगवाकर छत में दबे मृतक को बाहर निकाला और घायल को इलाज के लिए नर्सिंग होम ले जाया गया, जहां से उसे धनबाद भेज दिया गया. मृतक के गांव से दर्जनों ग्रामीण सूचना पर पॉपुलर नर्सिंग होम पहुंचे. ग्रामीणों ने अफरातफरी में शव को धनबाद भेजे जाने पर आक्रोश जताते हुए कहा कि पुलिस द्वारा परिवार को बिना सूचना दिये शव को धनबाद भेजा जाना, पूरी तरह से गलत है. विधायक पहुंचे अस्पताल, घायल का लिया हालचालइधर, सूचना पर विधायक अरूप चटर्जी पोपुलर नर्सिंग होम पहुंचे और घायल को बेहतर इलाज के लिए धनबाद भिजवाया. उन्होंने कहा कि भवन तोड़ने वाले ठेकेदार से संपर्क किया जा रहा है, ताकि मृतक के आश्रित को उचित मुआवजा दिलाया जा सके व घायलों का बेहतर इलाज हो सके. कांग्रेस नेता सुरेश चंद्र झा ने डीसी धनबाद से मामले की जांच कराते हुए मृतक के आश्रित को उचित मुआवजा दिये जाने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

