रविवार को एसएसपी प्रभात कुमार कृषि बाजार समिति पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. परिसर में बन रहे कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में व्यवसायियों को सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई. कहा कि लूटकांड का उद्भेन जल्द होगा. अलग-अलग टीम इस पर काम कर रही है. बहुत जल्द अपराधी सलाखों के पीछे होंगे.
व्यवसायी कर रहे थे प्रशासन से टीओपी की मांग
मौके पर उपस्थित बाजार समिति चेंबर के अध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल, जिला खाद्यान्न व्यवसायी संघ के अध्यक्ष विनोद गुप्ता, महासचिव विकास कंधवे ने कहा कि थाना यहां से 4 किलोमीटर दूर जाने के बाद व्यवसायियों के द्वारा प्रशासन से लगातार टीओपी की मांग की जा रही थी. नौ नवंबर को बाजार समिति के व्यवसायी श्याम भीमसरिया के साथ हुई छिनतई एवं गोली चालन की घटना के बाद बाजार समिति के व्यवसायी दहशत में थे. पुलिस इंस्पेक्टर कार्यालय खुलने से व्यवसायियों को राहत मिली है. कंट्रोल रूम बनने के बाद सुरक्षा व्यवस्था और बेहतर हो जायेगी. कार्यालय में सीसीटीवी कैमरा व हूटर एवं अन्य सुरक्षा से संबंधित यंत्र लगाए जाएंगे जो 24 घंटा कार्य करेगा. एसएसपी के निरीक्षण के दौरान बाजार समिति चेंबर के अध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल, संरक्षक गुलाब सिंह, वरीय उपाध्यक्ष सुरेंद्र जिंदल, विक्की सांवरिया, विकास कांधवे, विनोद सिंघल, संजय भुवानिया, संतोष सिंह, रोशन कुमार, नीरज अग्रवाल, शेखर सिंह, श्याम भीमसरिया समेत दर्जनों व्यवसायी उपस्थित थे.
फल मंडी कचरा डंपिंग प्वाइंट पर बनेगा सब्जी मंडी
फल मंडी कचरा डिंपिंग प्वाइंट पर सब्जी मंडी बनेगा. बाजार समिति सचिव विपुल कुमार ने बताया कि पुराना बाजार के हॉल सेल मंडी को यहां शिफ्ट कराना है. इसका प्रस्ताव कृषि विपणन बोर्ड को भेजा गया है. बोर्ड से स्वीकृति मिलने के बाद सब्जी मंडी बनाने का काम शुरू होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

