Dhanbad News : चिरकुंडा. एग्यारकुंड प्रखंड के शिवलीबाड़ी दक्षिण पंचायत सचिवालय के समीप बिना शिलान्यास किये पंचायत स्तरीय स्वास्थ्य उपकेंद्र का कार्य शुरू होने पर मुखिया प्रतिनिधि पप्पू यादव ने आपत्ति जतायी है. . मुखिया प्रतिनिधि का कहना था कि विधायक अरूप चटर्जी ने शिलान्यास कर कार्य प्रारंभ करने के लिए कहा है, लेकिन बिना शिलान्यास के ही कार्य शुरू कर दिया गया, जो गलत है. विरोध के बाद तत्काल कार्य रोक दिया गया. मुखिया प्रतिनिधि ने मामले की सूचना विधायक अरूप चटर्जी को सूचना दी. श्री यादव ने बताया कि विधायक ने तत्काल जेइ से बात कर शिलान्यास के बाद ही कार्य शुरू करने के लिए कहा. जानकारी के अनुसार डीएमएफटी फंड से लगभग 55 लाख रुपये की लागत से स्वास्थ्य उपकेंद्र का निर्माण भवन प्रमंडल विभाग द्वारा किया जाना है. यह भवन दो मंजिला होगा, जिसमें नीचे मरीजों की जांच होगी और ऊपर तल्ले पर स्वास्थ्यकर्मी का आवास होगा. दो वर्ष से जगह के अभाव में कार्य लंबित पड़ा हुआ था. सीओ एग्यारकुंड द्वारा जमीन उपलब्ध कराने के बाद समतलीकरण किया गया है. शुक्रवार को जेइ आनंद कुमार महतो ठेकेदार के साथ कार्यस्थल पर पहुंच बुनियाद खोदने की तैयारी कर् रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

