Dhanbad News : डिगवाडीह स्थित राजीव गांधी मेमोरियल शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में आइक्यूएसी द्वारा प्रायोजित अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया. इस अवसर पर महाविद्यालय के सचिव सह निदेशक डॉ आरएन चौबे ने कहा कि भारत का संपूर्ण विकास तब तक संभव नहीं है, जब तक आधी आबादी के रूप में महिलाओं का विकास न हो. प्रभारी प्राचार्य डॉ मुकेश तिवारी ने महिलाओं की समस्याओं तथा उनके समाधान का उल्लेख किया. प्रोफेसर इंचार्ज डॉ नीलेश कुमार सिंह ने कहा कि सृष्टि की जननी एक महिला ही होती है. बिना महिला के पुरुष के अस्तित्व की कल्पना नहीं की जा सकती. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रभारी प्राचार्य डॉ मुकेश तिवारी, प्रोफेसर इंचार्ज डॉ नीलेश कुमार सिंह, एमएड विभागाध्यक्ष डॉ अरविंदर कौर, सहायक प्राध्यापक डॉ सुनील कुमार शाह, कार्यालय प्रभारी, शुभ्र छाया पांडेय, इमरान हुसैन, शाहिन परवीन, सहायक प्राध्यापक अल्बिना कच्छप, संयुक्ता कुमारी, सत्य प्रकाश मिश्र, सिम्पल कुमारी, शबनम परवीन आदि थे. संचालन सिम्पल कुमारी व धन्यवाद ज्ञापन डॉ सुनील कुमार शाह ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है