Dhanbad News: तेलीपाड़ा के दामोदरपुर स्थित सोम नगर में शुक्रवार की शाम घरेलू विवाद के बाद मामुनी नामक महिला ने खुद पर केरोसिन उड़ेल कर आग लगा ली. आग की चपेट में आने से महिला बुरी तरह झुलस गयी. घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गयी. स्थानीय लोगों ने तुरंत महिला को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया. हालत गंभीर होने से महिला को रिम्स रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि महिला का पति माधव मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है. उसने बताया कि शुक्रवार की शाम किसी घरेलू बात को लेकर उसका पत्नी से झगड़ा हुआ. इसके बाद मामुनी गुस्से में आकर घर के भीतर गई और खुद पर केरोसिन डाल कर आग लगा ली. घर से धुआं निकला देख पड़ोसियों ने पहुंच आग बुझायी. हालांकि तब तक महिला काफी हद तक झुलस चुकी थी. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी. पुलिस ने महिला के पति से पूछताछ की है. डॉक्टरों के मुताबिक महिला 60 प्रतिशत से अधिक झुलस चुकी है और उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

