Dhanbad News: मधुबन पुलिस ने घटना पर जतायी अनिभिज्ञता Dhanbad News: मधुबन थानांतर्गत फुलारीटांड़ आशा कोठी खटाल के समीप रविवार की सुबह अवैध खुली खदान में चाल गिरने से 35 वर्षीया महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. साथ ही कई लोगों को आंशिक चोटें भी आयी हैं. स्थानीय लोगो ने जख्मी महिला को धनबाद के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया है. बताया जाता है कि उसकी स्थिति चिंताजनक है. उक्त महिला फुलारीटांड़ आशा कोठी खटाल की बतायी जा रही है. महिला के पैर व हाथ बुरी तरह से पत्थर से दबने से कुचला गया है. बताया जाता है कि अवैध कारोबारी आधा दर्जन से अधिक मुहानों से कोयला निकासी करवा रहे थे. इसी बीच रविवार की सुबह खदान की चाल धंसने की खबर आग की तरह फैल गयी. खटाल सहित आसपास के दर्जनों लोगों ने उक्त स्थल पहुंच कर दबी हुई महिला को काफी मशक्कत के बाद उक्त स्थल से निकाला. जख्मी महिला वाहन से निजी क्लिनिक ले जायी गयी, जबकि कई लोगों को स्थानीय क्लिनिक में इलाज कराया गया. लोग उक्त महिला का नाम बताने से परहेज कर रहे थे. स्थानीय पुलिस ने भी मामले में अनभिज्ञता जाहिर की. विदित हो कि इससे पूर्व भी चाल गिरने से महिला सहित कई लोग जान गंवा चुके हैं. बावजूद इसके अवैध कोयला कारोबार धड़ल्ले से जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है