Dhanbad News: धनबाद स्टेशन के प्लेटफॉर्म दो पर हुई घटनाDhanbad News: धनबाद स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने के क्रम असंतुलित होकर एक महिला यात्री ट्रैक पर गिर गयी. यह देख वहां मौजूद आरपीएफ के उप निरीक्षक आभाष चंद्र सिंह ने पहुंच कर महिला को बचा लिया. घटना बुधवार की रात करीब 10.50 बजे प्लेटफॉर्म संख्या दो पर हुई. ट्रेन संख्या 13329 गंगा दामोदर एक्सप्रेस को प्लेटफॉर्म दो पर प्लेस कराया जा रहा था. तभी कालका छोर पर जनरल कोच पर सवार होने के लिए पहुंची महिला चलती ट्रेन पर चढ़ने का प्रयास कर रही थी. इस क्रम में वह असंतुलित होकर ट्रैक पर गिर गयी. वहां ड्यूटी में तैनात उप निरीक्षक आभाष चंद्र सिंह ने महिला को बचाते हुए ट्रैक से उसे निकाला.
पटना जाने के लिए ट्रेन पकड़ रही थी महिला
घटना के बाद प्लेटफॉर्म पर भीड़ लग गयी. मौके पर आरपीएफ की टीम पर पहुंच गयी. प्रभारी इंस्पेक्टर अजय प्रकाश ने महिला से बातचीत कर उसके स्वास्थ्य की जानकारी ली. महिला ने अपना नाम रिंकी देवी बताया. वह धनबाद की रहने वाली है. उसे आरा जाना था. धनबाद से पटना जाने के लिए गंगा दामोदर एक्सप्रेस में चढ़ने के लिए अपने परिवार के साथ धनबाद स्टेशन पहुंची थी. महिला की जान बचाने पर पूरे परिवार के लोगों ने आरपीएफ के उप निरीक्षक को आभार जताया. बाद में महिला को जनरल कोच के सीट पर बैठाया गया. वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त की ओर से यात्रियों से अपील की गयी है कि यात्री अपनी सुरक्षा का ख्याल रखें. चलती ट्रेन में सवार होने का प्रयास नहीं करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

