Dhanbad News: भूली.
आजाद नगर अमन सोसाइटी गेट नंबर चार में रविवार को अफसाना परवीन (35) की मौत इलाज के अभाव में हो गयी. वह पिछले डेढ़ माह से बीमार थी. उसके पति उसे छोड़ कर चले गये थे. वह अपनी दो मासूम बेटियों के साथ जीवन-मृत्यु से जूझ रही थीं. मुहल्ले के लोगों ने बताया की अफसाना की चार बेटी और एक बेटा था. पति नौशाद आलम तीन साल पहले ही किसी अन्य महिला के साथ दो बेटी और एक बेटा को लेकर फरार हो गया था. अफसाना परवीन आर्थिक और मानसिक संकट से जूझ रहीं थी. निधन के बाद अमन मिल्लत कमेटी सदर मोहम्मद निजाम अहसान खान व कमेटी के सदस्यों ने पति नौशाद आलम से संपर्क करने की कोशिश की ताकि अंतिम संस्कार की प्रक्रिया परिवार के माध्यम से पूरी हो सके. लेकिन कई प्रयासों के बावजूद पति मौके पर नहीं पहुंचा. स्थिति को देखते हुए कमेटी के लोगों और स्थानीय समाजसेवियों ने अफसाना के भतीजे तौसिफ को शव सौंपने का निर्णय लिया. इसके बाद एंबुलेंस की व्यवस्था कर अफसाना परवीन के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव सुपौल (बिहार) के लिए रवाना कर दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

