Dhanbad News: धनबाद स्टेशन पर आरपीएफ, सीआइबी व जीआरपी की संयुक्त टीम ने पकड़ा
Dhanbad News: आरपीएफ, सीआइबी व जीआरपी की संयुक्त टीम ने गुरुवार को चुराये गये मोबाइल के साथ महिला को गिरफ्तार किया है. उसके पास से चुराये गये तीन मोबाइल व एक लॉकेट जब्त किया गया है. जीआरपी ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. टीम की मानें, तो धनबाद स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो-तीन से उसे पकड़ा गया है. धनबाद स्टेशन होकर आने जाने वाले ट्रेनों से वह यात्रियों से मोबाइल चुराती थी. पकड़ायी महिला रामगढ़ राजरप्पा निवासी संगीता देवी है. टीम में आरपीएफ एसआइ शाहीना इस्लाम, सीटी प्रियम कुमारी, जीआरपी एएसआइ अनिता मिंज, दिलीप कुमार पाल, सीआइबी एएसआइ शशिकांत तिवारी, सीटी विकास कुमार शामिल थे. बरामद मोबाइल पाथरडीह सुदामडीह निवासी अभिषेक कुमार का है.छह बोतल अंग्रेजी शराब के साथ युवक को पकड़ा
आरपीएफ व सीआइबी की टीम ने गुरुवार को धनबाद स्टेशन से शराब के साथ एक युवक को पकड़ा है. उसके पास से छह बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गयी है. पकड़ाया युवक झरिया के कतरास मोड़ चौथाई कुल्ही निवासी सुरेश साव है. वह धनबाद स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो के कालका छोर पर शौचालय के पास पिट्ठू बैग में शराब रखे हुए था. संदेह होने पर जांच की गयी, तो बैग से शराब मिली. सुरेश ने टीम को बताया कि वह शराब बिहार ले जाकर ऊंचे दाम पर बेचता है. प्रक्रिया पूरी कर मामले को उत्पाद विभाग के हवाले कर दिया गया है.देसी शराब के साथ दो महिलाएं पकड़ायी : आरपीएफ ने धनबद स्टेशन के साउथ साइड जनता ब्रिज के पास से दो महिलाओं को देसी शराब के साथ पकड़ा है. पकड़ायी महिला गांधी नगर निवासी सोनू रविदास और पुराना स्टेशन निवासी प्रह्लाद पासवान की पत्नी है. इससे पहले भी सोनू रविदास की पत्नी को 10 सितंबर को पकड़ा गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

