10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: भामसं की कार्य पद्धति अन्य श्रम संगठनों से है अलग : सीएमडी

Dhanbad News: पुलिस लाइन स्थित विश्वकर्मा भवन में धकोकसं का स्वागत सह सम्मान समारोह

Dhanbad News: धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ (धकोकसं) ने शनिवार को विश्वकर्मा भवन पुलिस लाइन धनबाद में स्वागत सह सम्मान समारोह का आयोजन किया. समारोह में बीसीसीएल सीएमडी समीरन दत्ता, निदेशक (तकनीकी) योजना एवं परियोजना मनोज कुमार अग्रवाल, निदेशक (तकनीकी) संचालन संजय सिंह, निदेशक (मानव संसाधन) मुरली कृष्ण रमैया व निदेशक (वित्त) राकेश कुमार सहाय उपस्थित थे. सर्वप्रथम संघ की ओर से बीसीसीएल निदेशक मंडल का पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र देकर स्वागत किया गया.

श्रमिकों की सुरक्षा सर्वोपरि

समारोह में सीएमडी श्री दत्ता ने कहा कि श्रमिकों की सुरक्षा सर्वोपरि है. इसे ध्यान में रखते हुए कंपनी के सभी महाप्रबंधकों व उनकी टीम को उत्पादन एवं डिस्पैच की गुणवत्ता बनाये रखने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि भारतीय मजदूर संघ (भामसं) की कार्य पद्धति अन्य श्रम संगठनों से अलग एवं अनुकरणीय है. यही कारण है कि यह संगठन शून्य से शिखर तक पहुंचा है. उन्होंने कहा कि प्रबंधन मुख्यालय में लंबित उम्र विवाद, नियोजन तथा औद्योगिक समस्याओं का समाधान कर रहा है. अध्यक्षता मुरारी तांती तथा संचालन महामंत्री उमेश कुमार सिंह ने किया. मौके पर भामसं व विभिन्न संगठनों के केके सिंह, धर्मजीत चौधरी, माधव सिंह, प्रभात रंजन, ओम कुमार सिंह, सुशील कुमार सिंह समेत अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

सीएमडी और डीएफ को दी गयी विदाई

कार्यक्रम के दौरान धकोकसं ने बीसीसीएल सीएमडी श्री दत्ता व डीएफ राकेश सहाय को विदाई दी गयी. वहीं नये सीएमडी सह वर्तमान डीटी (पीपी) मनोज कुमार अग्रवाल का स्वागत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel