Dhanbad News : श्री गंगा गोशाला कतरास-करकेंद की वार्षिक आमसभा गुरुवार को गोशाला परिसर में सुरेंद्र अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान सर्वसम्मति से अनिश डोकानिया को गोशाला अध्यक्ष चुने गये. अनिश डोकानिया ने कहा कि श्री गंगा गोशाला कतरास में गौ-सेवा के साथ-साथ गोशाला का विकास उनकी प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा कि गोशाला कमेटी के सहयोग से गोशाला को शिखर तक पहुंचायेंगे. उन्होंने कहा कि गंगा गोशाला का वार्षिक अधिवेशन पर मेले का आयोजन किया जायेगा. गोपाष्टमी में मंगल पाठ व भागवत कथा करायी जायेगी.
इनकी रही भागीदारी
: आमसभा में संतोष भाई जी, महेश कुमार अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, विकास बजानिया, राजकुमार टाटिया, पवन गडियाल, अधिवक्ता डीएन चौधरी, श्रवण खेतान, मनोज खेमका, विजय तुलस्यान, कमलेश सिंह, पीयूष खंडेलवाल, डॉ मधुमाला, तापस दे, पंकज सिन्हा, सुमित खंडेलवाल, विष्णु नारनोलिया, मनोज गुप्ता, उदय वर्मा, कृष्ण कन्हैया राय, अनिल गुप्ता, सीए राजेश सिंघल, राजेश केडिया, विष्णु चौरसिया, अनिल बंसल, उमेश हेलीवाल, सत्येंद्र भदानी आदि थे. अतिथियों का स्वागत निवर्तमान महासचिव महेश अग्रवाल ने किया. उन्होंने बताया कि कमेटी का कार्यकाल दो साल का होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

