Dhanbad News : डोमगढ़ के लोगों को एफसीआइ की जमीन से हटाये जाने के मुद्दे पर सोमवार को आयोजित एक सभा में सांसद ढुलू महतो ने कहा कि कोयलांचल के विस्थापन का मुद्दा राज्य सरकार की विफलता का परिणाम है. सांसद ने कहा कि जल, जंगल और जमीन की बात कहने वाले मुख्यमंत्री गरीबों के जल जंगल जमीन की रक्षा करने में विफल हैं. सांसद ढुलू महतो ने डोमगढ क्षेत्र के विस्थापन के लिए नौकरशाहों को जिम्मेवार ठहराया, और कहा कि एफसीआइ और सेल प्रबंधन नहीं चाहता कि डोमगढ़ के लोग डोमगढ़ में ही रहें. उन्होंने आरोप लगाया कि एफसीआइ और सेल प्रबंधन की नजर डोमगढ़ के विस्थापन के एवज में आउटसोर्सिंग कंपनी से प्राप्त होने वाली थैली पर है. कहा कि डोमगढ के लोगों के पुनर्वास के संबंध में उपायुक्त से बातचीत होगी और उपायुक्त धनबाद के यहां जो निर्णय होगा, उसे केंद्र सरकार को अग्रसारित कर उसके अनुरूप निर्णय कराया जायेगा. सांसद ने सभा में बेरमो विधायक जयमंगल सिंह पर निशाना साधा. कहा कि जिन लोगों ने शोषण का साम्राज्य चला रखा है, वैसे लोग डोमगढ़ का भ्रमण कर समस्याओं के शीघ्र समाधान का प्रलोभन देते हैं. सांसद ने कहा कि जिनके पूर्वजों ने अपने खून से खाद कारखाने को सींचा था, आज उनके वंशजों को विस्थापित करने का प्रयास हो रहा है. कहा कि डोमगढ के लोगों के मनमुताबिक निर्णय होगा. इस दौरान भाजपा नेत्री तारा देवी ने कहा कि भाजपा डोमगढ के लोगों के साथ खड़ी है. मौके पर भाजपा नेता दीपक कुमार दीपू, मोर्चा के अध्यक्ष धीरज सिंह आदि ने संबोधित किया. इस दौरान डामगढ़ के सैकड़ों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

