चर्च के फादर अमातुस कुजूर ने अपने संदेश में कहा कि- हम आज प्रभु यीशु ख्रीस्त के जन्म पर्व के बहुत ही नजदीक पहुंच गये हैं. आज हम सभी एक अटूट विश्वास के साथ एकत्रित हुए हैं. जो हम अपने प्रभु यीशु ख्रीस्त पर करते हैं. हमारा यह विश्वास हमें एक साथ एक कलीसिया में बांधकर रखता है और इसी विश्वास के कारण हम अपने मसीही जीवन में प्रार्थना में आगे बढ़ते जाते हैं. इसी विश्वास के कारण ही माता मरियम ने परमेश्वर की आज्ञा को स्वीकार किया. आज हमें भी आवश्यकता है कि हम अपने विश्वास को परखें- जांचे और बालक यीशु पर विश्वास करें.
24 को होगी मिड नाइट सर्विस
24 दिसंबर को प्रभु यीशु के जन्म पर चरनी के पास फादर द्वारा वाटर ब्लेसिंग दी जायेगी. इसके बाद फादर के साथ सभी पास्का मोमबत्ती हाथ में लेकर चर्च के हॉल मे प्रवेश करेंगे. फादर द्वारा क्रिसमस संदेश दिया जायेगा. रात्रि 11 बजे मिड नाइठ सर्विस प्रारंभ होगी. रात्रि बारह बजते ही गिरिजाघर की घंटिया बज उठेंगी. जिंगल बेल की ध्वनि उच्चारित होने के साथ ही बालक यीशु के आगमन का शुभ संदेश फादर द्वारा दिया जायेगी. हैप्पी क्रिसमस, मैरी क्रिसमस कह कर सभी एख दुसरे को विश करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

