Dhanbad News: जेएलकेएम की ओर से रविवार को मौलाना अबुल कलाम आजाद चौक, निचितपुर टाउनशिप में झारखंड अल्पसंख्यक अधिकार सभा सह सदस्यता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि जेएलकेम अध्यक्ष सह डुमरी विधायक जयराम महतो थे. इस दौरान जयराम महतो ने कहा कि झारखंड के 24 जिलों में संगठन मजबूत बनाने के लिए अभियान चलाया जायेगा. उन्होंने कहा कि राज्य में अल्पसंख्यकों की संख्या करीब 50 लाख है, लेकिन आज तक उनका विकास नहीं हुआ. अल्पसंख्यकों को हर क्षेत्र में भागीदारी सुनिश्चित करना होगा. हमने हमेशा अल्पसंख्यकों को सम्मान दिया है. युवाओं को राजनीति में आना होगा, तभी बदलाव आ सकता है. सभा में केंद्रीय महासचिव सद्दाम हुसैन, सचिव खजाउद्दीन अंसारी, उपाध्यक्ष शेख साहिद, प्रधान महासचिव फरजान खान, अखलाक अंसारी, अब्दुल्ला अंसारी, मो जुबैर, मो शहजाद, मो अशफाक, मो रिजवान आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

