धनबाद.
जिले में सोमवार को सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश होती रही. दोपहर 12 बजे के बाद बारिश लगातार होती रही जो शाम चार बजे रुकी. इस दौरान कई इलाकों में तेज गर्जन के साथ भारी बारिश हुई. ऐसे में सोमवार को अधिकतम तापमान 30 व न्यूनतम 25 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र के कारण कमजोर पड़ा मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है.आज रहेगा ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. सोमवार को दिनभर धनबाद में आसमान पर काले बादल छाये रहे. सुबह से ही तेज हवा के झोंके के साथ बारिश शुरू हो गयी. शाम होने के बाद लोगों को बारिश से थोड़ी राहत मिली. लगातार हो रही बारिश से शहर के कई इलाकों में जल जमाव हो गया है. नावाडीह इलाके में लोग अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर जाने को विवश हो गए हैं. वहीं, लक्ष्मी नगर और डीआरएम कार्यालय चौक के पास भी पानी जमा होने से लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

