Dhanbad News : एग्यारकुंड प्रखंड की 20 पंचायतों के वार्ड सदस्यों ने अबुआ आवास व मंईयां सम्मान योजना के लाभ से वंचित करने के विरोध में सामूहिक इस्तीफा देने का निर्णय लिया है. मंगलवार को वार्ड सदस्य संघ के एग्यारकुंड प्रखण्ड अध्यक्ष दीपक सिंह के नेतृत्व में वार्ड सदस्यों ने बीडीओ इंद्रलाल ओहदार से मिल कर ज्ञापन सौंपा. श्री सिंह ने कहा कि पंचायती राज गठन के बाद कभी भी वार्ड सदस्यों को उचित सम्मान नहीं मिला. अबुआ आवास एवं मंईयां सम्मान योजना से भी उन्हें वंचित रखा जा रहा है. मुखिया के साथ कई माह से मासिक बैठक नहीं हो रही है. कहा कि एक सप्ताह के अंदर मांगें नहीं मानी गयी, तो सामूहिक रूप से इस्तीफा देंगे. बीडीओ ओहदार ने ज्ञापन को उपायुक्त को अग्रसारित करने का भरोसा दिया है. आमकुड़ा पंचायत के वार्ड–5 सदस्य गौतम बाउरी एवं शिवलीबाड़ी उत्तर पंचायत के वार्ड नौ की सदस्य शबाना खातून ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है