Dhanbad News : तोपचांची थाना क्षेत्र की नेरो पंचायत अंतर्गत धोवाटांड़ गांव निवासी मदन महतो की पत्नी बिसनी देवी (41) की मौत मंगलवार को घर की दीवार गिरने से हो गयी. दीवार सीधे बिसनी देवी पर गिरी. इसके नीचे दबकर वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना के बाद आनन-फानन में उसे इलाज के लिए पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने एसएनएमएमसीएच रेफर कर दिया. एसएनएमएमसीएच लाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह आठ बजे बिसनी देवी अपने खपरैल के घर के रसोई में खाना बना रही थी. इसी दौरान अचानक घर ढहने लगा. घर के एक छोर की दीवार गिर गयी. उसी कमरे में बकरी बंधी हुई थी. वह जैसे ही बकरी को बचाने के लिए गयी, घर के दूसरे छोर की दीवार उस पर गिर गयी, जिससे वह मलबे में दब गयी. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतका को दो बेटे हैं.
नहीं मिला सरकारी आवास योजना का लाभ
मृतक के परिजनों ने बताया कि अब तक किसी भी आवास योजना का लाभ उन्हें नहीं मिला. मजबूरी में वह मिट्टी से बने कच्चे घर में रह रहे थे. लगातार हो रही बारिश से मिट्टी की दीवार में पानी घुस गया और वह भर-भरा कर गिर गया. इधर, मृतका के मायके तोपचांची थाना क्षेत्र के भुइयां चितरो पंचायत अंतर्गत पहाड़पुर गांव में भी शोक है. महिला के शव का पोस्टमार्टम बुधवार को होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

