बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) में मंगलवार को बिनोद बिहारी महतो की 102वीं जयंती धूमधाम से मनायी जायेगी. इस अवसर पर विवि में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में कुलपति प्रो (डॉ.) रामकुमार सिंह ने सभी पदाधिकारियों, शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों को 23 सितंबर को आयोजित जयंती समारोह में शामिल होने का आह्वान किया.
स्थगित परीक्षाओं के लिए नयी तिथि घोषित
परीक्षा विभाग ने बिनोद बाबू की जयंती को देखते हुए मंगलवार 23 सितंबर को प्रथम पाली में होने वाली कई परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. इसके साथ ही नयी तिथियों की घोषणा भी की है. सभी परीक्षाएं अपने पूर्व निर्धारित केंद्रों में ही होंगी. एमए, एमएससी और एमकॉम सेमेस्टर-2 की कॉमर्स और मैनेजमेंट स्टडीज (पेपर – 4) की परीक्षा 24 सितंबर को पहली पाली में होगी. एमबीबीएस प्रोफेशनल वन (सत्र 2024-29) की एनाटॉमी (पेपर -2 ) की परीक्षा मंगलवार 23 सितंबर को पहली पाली के बजाय दूसरी पाली में दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होगी. इसके अलावा बीबीएलएलबी सेमेस्टर-3 की पब्लिक इंटरनेशनल लॉ तथा एलएलबी सेमेस्टर-3 की प्रॉपर्टी लॉ की परीक्षा अब नौ अक्तूबर 2025 को पहली पाली में होंगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

