Dhanbad News : बलियापुर थाना अंतर्गत कुशबेड़िया खैरबन गांव में संथाल आदिवासी दंपती के ईसाई धर्म अपना लिये जाने के बाद मामला गांव में चर्चा का विषय है. ग्रामीण पति सुखलाल हांसदा और उसकी पत्नी तथा पुत्र के नाम श्राद्ध कर्म करने का निर्णय लिया है. श्राद्ध कर्म के बाद माना जाता है कि उक्त व्यक्ति का संबंध न केवल उस परिवार से बल्कि उस गोतिया से छूट जाता है. मामले में छाताटांड़ पंचायत की मुखिया डोली हांसदा के पति आजाद हांसदा का कहना है कि श्राद्ध कर्म करने के लिए मंगलवार को ग्रामीणों की बैठक होगी. श्राद्ध कर्म कब करना है, इसकी तिथि उसी दिन तय की जायेगी.दंपती ने एक साल पूर्व सरना से ईसाई धर्म अपना लिया था. परिजनों एवं गांव वालों को इसकी जानकारी होने पर लोगों ने उसे बहिष्कृत कर दिया था. उसे गांव छोड़ने को कहा. ईसाई धर्म अपनाने वाला सुखलाल हांसदा के फिलहाल ससुराल सिंदरी स्थित नीमटांड़ में रहने की चर्चा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

