Dhanbad News : पूर्वी झरिया क्षेत्र की एएसपी कोलियरी के सुदामडीह फायर पैच में हैवी ब्लास्टिंग का आरोप लगाते हुए पैच के आसपास रहने वाले लोगों ने गुरुवार को जमकर हंगामा किया. ब्लास्टिंग कार्य रोक दिया. इस दौरान एएसपी कोलियरी के पीओ अनिल कुमार सहित अन्य अधिकारियों व आंदोलनकारियों के बीच धक्का-मुक्की हुई. इस संबंध में ग्रामीण और प्रबंधन ने एक दूसरे के खिलाफ सुदामडीह थाना में शिकायत की है. प्रबंधन ने अपनी शिकायत में ब्लास्टिंग के लिए लाये गये पांच डेटोनेटर गायब करने का भी आरोप लगाया है.
हम चाहते हैं लोगों की सुरक्षा : ममता सिंह
ग्रामीणों का नेतृत्व कर रहे जनता श्रमिक संघ की नेत्री ममता सिंह ने बताया कि सुदामडीह कोलियरी प्रबंधन पूरी तरह से बेलगाम हो चुका है. डीजीएमएस की गाइड लाइन के विरुद्ध पैच में हैवी ब्लास्टिंग की जा रही है. उससे कई घरों में दरार पड़नी शुरू हो गयी है. हमलोग पैच चलाने का विरोध नहीं कर रहे हैं, हमारी जानमाल की रक्षा प्रबंधन को करनी चाहिए. प्रबंधन के लोगों ने लोगों के साथ अभद्र व्यवहार किया.
क्या कहता है प्रबंधन
स्थानीय प्रबंधन का कहना है कि बिना किसी सूचना के लोगों ने पैच में घुस कर ब्लास्टिंग के कार्य को बंद करा दिया. जब हमलोग यही बात समझाने के लिए गये तो बंद में शामिल लोगों ने हमला कर दिया. धक्का-मुक्की की. अभद्र व्यवहार किया.
क्या कहते हैं थानेदार
: सुदामडीह थाना प्रभारी राहुल सिंह ने कहा कि दोनों पक्षों से शिकायत मिली है. घटना के संबंध में जांच की जा रही है. जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है