Dhanbad News : तोपचांची गांव में ग्रामीणों ने छह बालू ट्रैक्टर जब्त कर पुलिस को सौंपा

Dhanbad News : तोपचांची गांव में ग्रामीणों ने छह बालू ट्रैक्टर जब्त कर पुलिस को सौंपा
Dhanbad News : तोपचांची थाना क्षेत्र के गिरिडीह व धनबाद सीमा क्षेत्र पर स्थित धाजाटांड़ गांव के ग्रामीणों ने छह अवैध बालू लदे ट्रैक्टरों को रोककर पुलिस को सौंप दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि ट्रैक्टरों के आवागमन से ग्रामीण सड़क पूरी तरह जर्जर हो गया है. जिससे आवागमन में भारी परेशानी हो रही है. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क की खराब स्थिति के कारण गांव के शुकर महतो की पत्नी चोवा देवी 55 का निधन हो गया. क्योंकि जर्जर रास्ते के कारण एंबुलेंस गांव तक नहीं आयी. ग्रामीणों ने बताया कि प्रतिदिन गिरिडीह जिला के घाटों से अवैध बालू इसी रास्ते से लेकर गुजरते हैं. जिससे गांव के सड़क किनारे खड़ी ग्रामीणों की गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो जाती है.
परिचालन रोकने की मांग
घटना की जानकारी मिलते ही तोपचांची थाना प्रभारी अजीत कुमार भारती, अवर निरीक्षक राजु कुमार, विनय कुमार पाण्डेय, सुमन सिंह दल-बल समेत मौके पर पहुंच छह अवैध बालू लदे ट्रैक्टरों को जब्त कर थाना ले गए. ग्रामीणों ने सड़क की मरम्मत कराने और अवैध बालू परिवहन पर रोक लगाने की मांग की. थानेदार ने आश्वस्त किया कि अवैध बालू का परिचालन धनबाद जिला के तोपचांची थाना क्षेत्र में नहीं होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










