Dhanbad News : झरिया के लोदना 4 नंबर के समीप सुश्री आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा गुरुवार की सुबह स्थानीय प्रशासन की मौजूदगी में जेसीबी और डोजर मशीन के माध्यम से जबरन रास्ता बनाया जा रहा था, जिस पर स्थानीय महिलाएं भड़क गईं और विरोध में नारेबाजी करने लगी. वस्तु स्थिति की जानकारी फोन के माध्यम से सांसद ढुलू महतो को दी गयी, जिस पर सांसद ने पूर्व पार्षद अनूप साव को स्थिति का जायजा लेने के लिए भेजा. सांसद ने कहा कि घनी आबादी एवं स्कूल के समीप से किसी कीमत पर रास्ता नहीं निकालने दिया जायेगा. मौके पर पहुंचे पूर्व पार्षद अनूप साव ने कहा कि पूर्व से आठ नंबर की तरफ से रास्ता रहने के बावजूद चार नंबर से पेड़ को नष्ट करते हुए रास्ता निकालना कंपनी की मनमानी है. स्थानीय सूरज भुइयां, संजय पासवान, अरुण भुइयां व अन्य ग्रामीणों का यह भी कहना है कि बस्ती के बगल से रास्ता बना देने पर बड़ी-बड़ी गाड़ियां चलेंगी, जिससे हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहेगी. मौके पर अवधेश पासवान, उर्मिला देवी, शांति देवी, सरस्वती देवी, अबू देवी, फुलवा देवी, कौशल्या देवी, गीता देवी, अंजू देवी, सचिन पासवान, धीरज पासवान, साधु पासवान आदि ग्रामीण थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

