Dhanbad News: बीसीसीएल पूर्वी झरिया क्षेत्र अंतर्गत भौंरा फोर ए पैच परियोजना के पास भौंरा-जहाजटांड़ मार्ग पर मंगलवार को पड़ी दरारी की भराई ग्रामीणों के विरोध के कारण बुधवार को दूसरे दिन नहीं हो पायी. विरोध के कारण दूसरे दिन परियोजना का काम ठप रहा. कोयले का डिस्पैच मंगलवार की रात से शुरू हो गया है. जहाजटांड़ के ग्रामीण प्रबंधन से मुआवजा व नियोजन की मांग पर अड़े हैं. बुधवार की शाम भौंरा जहाजटांड बस्ती के ग्रामीण रैयतों की बैठक हुई, जिसमें आगे की रणनीति पर विचार किया गया. बैठक में बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा वार्ता के लिए लिखित पत्र देकर बुलाने पर जाने, मांगों पर विचार के लिए लिखित आश्वासन देने, रैयतों को जमीन का मुआवजा देने, जहाजटांड के लोगों के सुरक्षित आवागमन के लिए भौंरा-जहाजटांड़ का पक्कीकरण करने की मांग की गयी. ग्रामीणों ने कहा जब तक मांगों पर पहल नहीं की जायेगी, तब तक दरार की भराई नहीं होने दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

