Dhanbad News : टाटा कंपनी झरिया डिवीजन द्वारा डुमरी 16 नंबर व 5 नंबर पहाड़ी मोहल्लों में 10 दिन पूर्व काटी गयी बिजली से परेशान होकर ग्रामीणों ने गुरुवार को जीएम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. आंदोलन का नेतृत्व कर रहे किशोर महतो व संतोष सिंह ने कहा कि वर्षों पूर्व उनके पूर्वजों ने टाटा कंपनी को अपनी जमीन को पानी, बिजली सहित अन्य मौलिक सुविधाओं के मुहैया कराने की शर्त पर दिया था. लेकिन, प्रबंधन उनकी जमीन का उपयोग कर कंपनी से मिलने वाली सुविधाओं पर रोक लगा रहा है. इसी क्रम में दस दिन पूर्व पहाड़ी के 16 व पांच नंबर मोहल्लों की बिजली संयोग काट दिया गया. बिजली काटे जाने से क्षेत्र में पानी आपूर्ति भी ठप हो गयी है. उससे बच्चों के पठन-पाठन में परेशानी हो रही है. इस बीच ग्रामीणों के पक्ष में झरिया विधायक रागिनी सिंह की पुत्री शताक्षी सिंह ने टाटा के जीएम संजय राजौरिया से वार्ता कर ग्रामीणों को तत्काल बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराने की मांग की. जीएम ने ग्रामीणों को एक सप्ताह में बिजली संयोग सुनिश्चित कराने का आश्वासन दिया. मौके पर उमेश यादव, राज किशोर जैना, अभिषेक पांडेय, संतोष सिंह, उज्ज्वला देवी, सावित्री देवी, पार्वती देवी, गुड़िया देवी, बिंदिया देवी, सुनीता देवी, संगीता देवी, किशोर महतो, मनोज पासवान, राजकुमार भुइयां, रवि कुमार, प्रकाश नायक, राम जतन भुइयां आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है