Dhanbad News : कनकनी कोलियरी में संचालित रामअवतार आउटसोर्सिंग कंपनी के ओबी डंप के दौरान भारी मात्रा में उड़ रहे धूलकण व प्रदूषण से परेशान मदनाडीह के ग्रामीणों ने शुक्रवार को कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने कहा कि खुली हवा में सांस लेना भी दूभर हो रहा है. लोग सांस फेफड़े सहित अन्य कई प्रकार की बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं. ग्रामीण महिलाओं का कहना है कि इस बस्ती में कुछ बीमार बूढ़ा बुजुर्ग लोग रहते हैं. नेतृत्व कर रहे भाजपा नेता कृष्णा निषाद ने कहा कि दिन में तो धूलकण गिरते रहते हैं. शाम से रात भर वर्फबारी की तरह धूलकणों की वर्षा होती है. यदि प्रदूषण को नियंत्रण नहीं किया गया तो ग्रामीण कंपनी का चक्का जाम करने के लिए बाध्य हो जायेंगे. प्रदर्शन करने वालों मे छाया देवी, जमीला खातून, नाजमा खातून, नगमा खातून, आइशा खातून, शेरुन खातून, फनेजा खातून, जैतून खातून, खुदेजा बानो, अनवरी खातून, शंभु साहनी, राजेश क़ुमार, सिकंदर कुमार सिंह आदि शामिल थे.
लगातार किया जाता है पानी का छिड़काव : प्रबंधन
इस संबंध में पीओ धीरज कुमार सिन्हा व आउटसोर्सिंग के निदेशक आदित्य सिंह ने कहा कि धूलकण नहीं उडे, इसके लिए हरसंभव प्रयास रहता है. अग्नियुक्त ओबी में पहले पानी डाला जाता है, इसके बाद डंप किया जाता है. ग्रामीणों को प्रदूषण से कोई नुकसान नहीं पहुंचे, इस बात का खास ख्याल रखा जा रहा है. पानी का छिड़काव लगातार किया जाता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

