Dhanbad News: मुराइडीह के ग्रामीणों ने को-ऑपरेटिव सोसाइटी का गठन कर रोजगार उपलब्ध कराने की मांग को लेकर सोमवार को बीसीसीएल बरोरा जीएम कार्यालय में तालाबंदी कर नारेबाजी की. कार्यालय में ताला जड़ने से एक महिलाकर्मी अंदर कैद हो गयी. इस दौरान ग्रामीणों ने जीएम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जीएम के पीएस के आग्रह पर ग्रामीणों ने महिला कर्मी को कार्यालय से बाहर निकाला और फिर ताला जड़ दिया. आंदोलन का नेतृत्व कर रहे विधायक प्रतिनिधि हिमांशु शेखर रवानी ने कहा कि बरोरा प्रबंधन ने मुराइडीह कोलियरी के विस्तार के लिए रैयत दिलीप कुमार रवानी की 1.30 एकड़ जमीन अधिग्रहण किया है. इसके एवज में बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा रोजगार मुहैया कराने के लिए पीएपीएस के माध्यम से को-ऑपरेटिव सोसाइटी गठन कर असैनिक व अन्य कार्य के लिए सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव पारित किया है. लेकिन बरोरा जीएम चार माह से रोजगार मुहैया कराने की मुद्दे पर टालमटोल कर रहे हैं. इससे ग्रामीणों में आक्रोश है.
वार्ता के बाद खोला ताला
सूचना मिलने पर जीएम पीयूष किशोर कार्यालय पहुंचे और ग्रामीणों के साथ वार्ता की. जीएम ने वार्ता में देरी पर खेद जताया. साथ ही, एक सप्ताह के अंदर को-ऑपरेटिव सोसाइटी गठन कर रोजगार मुहैया कराने का आश्वासन दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने ताला खोला. मौके पर कार्मिक प्रबंधक ( प्रशासन) हेमंत कुमार हेना तथा ग्रामीणों में दुर्गा शर्मा, रंगलाल रवानी, महेश्वर रवानी, परशुराम रवानी, विक्की माली, राम चन्द्र रवानी, विकास रवानी, शिबू रवानी, शुभम रवानी, चंदन महतो, चंदन रवानी, रतनलाल महतो, विशाल रवानी, रवि रवानी, महेश कर्मकार, राजेश राम आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

