Dhanbad News : भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी सिंदरी बलियापुर लोकल कमेटी ने मंगलवार को रांगामाटी स्थित कार्यालय में पार्टी के नवनिर्वाचित जिला सचिव विकास कुमार ठाकुर का पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया. सिंदरी नगर सचिव गौतम प्रसाद ने कहा कि निवर्तमान जिला सचिव संतोष कुमार घोष के आकस्मिक निधन से खाली हुए पद पर विकास कुमार ठाकुर का चयन किया गया है. यह सिंदरी के लिए गौरव की बात है. विकास कुमार ठाकुर एसएफआइ के जिला अध्यक्ष भी रहे थे. मौके पर समीरन विद, सूर्य कुमार सिंह, अनामिका तिवारी ,मुकेश कुमार, रानी मिश्रा, सविता देवी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

