Dhanbad News: सिंदरी पुलिस ने हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड सिंदरी के डोमगढ स्थित मटेरियल गेट के निकट 27 मार्च को चोरी के 5.5 मिट्रिक टन केबल लदा ट्रक पकड़े जाने के बाद इंटरनल विजिलेंस जांच शुरू हो गयी है. इसको लेकर हर्ल के केंद्रीय कार्यालय से विजिलेंस अधिकारी सुधीर कुमार शर्मा सोमवार को जांच के लिए सिंदरी पहुंचे. उन्होंने संबंधित विभागों के कागजात की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने जांच के बाद आरोप लगाया था कि हर्ल में एक रैकेट सक्रिय है, जो चोरी का स्क्रैप बेचकर लाखों का वारा-न्यारा करता है. पुलिस ने इस मामले में हर्ल के स्टोर्स इंचार्ज मुकेश प्रजापति, पीडीआइएल के अधिकारी राजू गुप्ता, ड्रिपलेक्स कंपनी के संचालक सहित लगभग आठ-नौ लोगों पर मामला दर्ज किया था. ट्रक चालक पवन राम और अभिषेक कुमार को जेल भेजा गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

