परियोजना कार्यालय पहुंचे पीड़ित लोग.स्थानीय ग्रामीणों पर मारपीट का आरोप, केस दर्ज
कुजामा गोलकडीह छह नंबर साइडिंग, डीपू धौड़ा से हाल में बीसीसीएल करमाटांड़ कॉलोनी में शिफ्ट हुए लोगों के साथ सोमवार की रात बुलेट चलाने लेकर विवाद के बाद मारपीट की गयी. कॉलोनी में शिफ्ट हुए लोगों ने स्थानीय ग्रामीणों पर महिला व बच्चों के साथ मारपीट का आरोप लगाते हुए बलियापुर थाना में शिकायत की है. घटना कई महिलाएं व बच्ची जख्मी हैं. इस घटना के विरोध में पीड़ित लोगों ने मंगलवार को एनटी-एसटी परियोजना कार्यालय एमओसीपी में पहुंच कर करीब दो घंटे तक हंगामा किया. कहा कि घटना में 12 लोग घायल हैं. घायल गायत्री देवी, आरती कुमारी, रुबी देवी, पप्पू कुमार भुइयां व ऋषि कुमार को प्राथमिक उपचार के लिए तीसरा अस्पताल भेजा गया है. एक पक्ष की शिकायत पर बलियापुर थाना में सेपू रवानी, बुलेट रवानी, शैल रवानी, उमेश और अन्य पर मामला दर्ज किया गया है.क्या है मामला
करमाटांंड़ कॉलोनी में सोमवार रात को कुछ स्थानीय लोग नशे में गाली गलौज कर रहे थे. मना करने पर बदसलूकी करने लगे और कॉलोनी के लोगों से मारपीट की. इधर, स्थानीय लोगों का कहना है कि एक युवक बार-बार हॉर्न बजाते हुए बुलेट चला रहा था. मना करने पर युवक के साथ एक युवती ने चप्पल खोल कर मारपीट करने लगी. मामला कॉलोनी पहुंचा और सलट गया. इसी बीच स्थानीय युवक कॉलोनी में मुर्गा दुकान खोल ने पहुंचा, तो कॉलोनी के लोगों ने मारपीट कर उसे घायल कर दिया. दोनों और से लिखित शिकायत पर बलियापुर थाना में की गयी है.क्या कहते हैं पीओ
इस संबंध में परियोजना पदाधिकारी संजीव कश्यप ने बताया कि करमाटांड़ कॉलोनी जाकर मामले की जांच करेंगे. इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ बलियापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

