Dhanbad News : टुंडी पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से मेगा जलापूर्ति योजना ठेठटांड़ से पाइप चोरी करते एक वाहन व उसके चालक को पकड़ लिया. चालक को सर्च अभियान चलाकर पुलिस ने पकड़ा. टुंडी थाना प्रभारी उमाशंकर ने शुक्रवार शाम को बताया कि गुरुवार देर रात को मेगा जलापूर्ति योजना की रात्रि प्रहरी और ग्रामीणों ने सूचना दी कि रात लगभग एक बजे आइचर कम्पनी का मालवाहक वहां आकर बाहर लगा है. उस पर सवार कई मजदूर उतरे हैं. उतरने के बाद सभी बाहर पड़ी पाइप को लोड करने लगे. दोनों गार्डों ने कंपनी के सुपरवाइजर और ग्रामीणों को तत्काल सूचना दी. फिर पुलिस को सूचना दी. पुलिस तत्काल घटनास्थल पहुंची, तब-तक सभी मजदूर भाग गये और चालक भी वाहन लेकर भागने लगे. लेकिन वाहन का चक्का एक गड्ढा में फंस गया. इसके बाद चालक वाहन छोड़ कर भाग खड़ा हुआ. बाद में पुलिस ने सर्च अभियान चलाकर चालक को पकड़ लिया. सूचना पर टुंडी, मनियाडीह और ताराटांड़ की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी. पकड़ गया चालक अमित यादव पिता शैलेंद्र सिंह, सोभनपुर, थाना सुबाबल, जिला फिरोजाबाद (उत्तर प्रदेश) का है. पुलिस ने वाहन संख्या यूपी 83 डीटी 3612 और दो पीस जलापूर्ति पाइप को भी जब्त कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

