पुराना बाजार के आलू-प्याज व हरी सब्जी का होल सेल कारोबार कृषि बाजार समिति परिसर में शिफ्ट होगा. इस बाबत बाजार समिति प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है. इसे लेकर गुरुवार को पुराना बाजार के आलू-प्याज व हरी सब्जी के होल सेल कारोबारी बाजार समिति सचिव से मिले. व्यवसायियों ने कहा कि 40 साल से पुराना बाजार में होलसेल का कारोबार कर रहे हैं. वर्तमान में धनबाद मुख्य सड़क की आबादी अधिक हो जाने के कारण दिन-प्रतिदिन यातायात की समस्या बढ़ती जा रही है. यातायात नियमों के अनुसार नो इंट्री में मालवाहक वाहनों का प्रवेश नहीं हो पाता है. फलस्वरूप सब्जी लदी हुई गाड़ी दिनभर खड़ी रहती है, इससे हमें आर्थिक क्षति होती है. कहा कि बाजार समिति प्रांगण में व्यवसाय के लिए खाली जमीन या दुकानें उपलब्ध करायी जायें. सचिव बिपूल कुमार सिंह ने आश्वासन दिया कि आलू-प्याज व हरी सब्जी के कारोबार को बाजार समिति में शिफ्ट करने की दिशा में पहल की जायेगी. झारखंड विपणन बोर्ड में मामले को रखा जायेगा. फल मंडी के दूसरी तरफ खाली जमीन में जल्द से जल्द कारोबार शिफ्ट कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

