Dhanbad News: हर्ल सिंदरी यूनिट में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया. बिजनेस यूनिट हेड गौतम माजी के नेतृत्व में हर्ल के सभी कर्मचारियों और सुरक्षा कार्यबल ने एक साथ राष्ट्रीय गीत गाये. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्घाटन समारोह का लाइव प्रसारण किया गया. मौके पर कंपनी परिसर के चारों ओर राष्ट्रीय ध्वज के साथ भ्रमण किया गया.
वीर कुंवर सिंह चौक पर भी हुआ कार्यक्रम
सरस्वती विद्या मंदिर सिंदरी की ओर से वीर कुंवर सिंह चौक पर कार्यक्रम किया गया. मुख्य अतिथि पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी संजय कुमार ने कहा कि बंकिम चंद्र ने राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम की रचना अखंड भारत के सम्मान में की थी. यह गीत हमें एकता के सूत्र में पिरोता है. मौके पर प्राचार्य सुनील कुमार पाठक, शशिभूषण कुमार गुप्ता, सत्येंद्र तिवारी, राम प्रवेश पांडेय, भगवान सिंह, घनश्याम ग्रोवर, अरविंद पाठक, दिनेश सिंह, राकेश तिवारी आदि थे.बलियापुर प्रखंड कार्यालय में मनी वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ
बलियापुर प्रखंड कार्यालय सभागार में सीओ मुरारी नायक एवं बीडीओ प्रभाष चंद्र दास के नेतृत्व में प्रखंड एवं अंचल कार्यालय कर्मियों ने सामूहिक वंदे मातरम् का गायन किया. राजकीयकृत मध्य विद्यालय बिरसिंहपुर, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय खेरवाड़ी समेत अन्य विभिन्न विद्यालयों वंदे मातरम् का सामूहिक गायन किया गया. उप्रावि खेरवाड़ी में निबंध प्रतियोगिता हुई. मौके पर प्रधान शिक्षक आदित्य प्रसाद मिर्धा, दिलीप कुमार गोप, सीताराम महतो आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

