20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DHANBAD NEWS : आज ढाई बजे धनबाद पहुंचेगी गया-हावड़ा वंदे भारत, सांसद-विधायक करेंगे स्वागत

गया-हावड़ा व टाटानगर-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन आज, दो वंदे भारत एक्सप्रेस का गोमो व एक का धनबाद स्टेशन पर 20-20 मिनट का होगा ठहराव

15 सितंबर को टाटानगर-पटना और हावड़ा-गया वंदे भारत एक्सप्रेस उद्घाटन होगा. यह ट्रेन स्पेशल ट्रेन के रूप में चलेगी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक साथ कई वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखायेंगे. गया-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत गया से होगी. दिन में 11 बजे गया से हावड़ा के लिए प्रस्थान करेगी. कोडरमा व पारसनाथ होकर दोपहर 2:30 पर धनबाद आयेगी. यहां 20 मिनट का ठहराव होगा. 3:40 बजे आसनसोल, 4:25 पर दुर्गापुर व शाम 7:00 बजे हावड़ा पहुंचेगी. वहीं टाटा नगर-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस टाटा से सुबह 10:15 पर रवाना होगी. चांडिल व मूरी होकर दोपहर 1:35 पर बोकारो व 3:00 बजे गोमो पहुंचेगी. गोमो में 20 मिनट ठहराव के बाद पारसनाथ, कोडरमा व गया होकर रात 8:15 पर पटना पहुंचेगी.

उद्घाटन कार्यक्रम होगा :

ट्रेन संख्या 02304 गया-हावड़ा वंदे भारत उद्घाटन स्पेशल के रूप गया से 11.00 बजे खुलकर 12.05 बजे कोडरमा, 1.25 बजे पारसनाथ, 2.30 बजे धनबाद, 3.40 बजे आसनसोल, 4.25 बजे दुर्गापुर रुकते हुए सात बजे हावड़ा पहुंचेगी. धनबाद रेल मंडल की ओर से धनबाद स्टेशन में भी उद्घाटन समारोह होगा. इसमें सांसद ढुलू महतो और विधायक राज सिन्हा शामिल होंगे.

18 से नियमित चलेगी ट्रेन :

18 सितंबर से ट्रेन संख्या 22303 व 22304 हावड़ा-गया-हावड़ा वंदे भारत का नियमित परिचालन होगा. यह ट्रेन गया और हावड़ा से गुरुवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी. ट्रेन संख्या 22303 हावड़ा से 06.50 बजे खुलकर 08.28 बजे दुर्गापुर, 08.53 बजे आसनसोल, 09.43 बजे धनबाद, 10.13 बजे पारसनाथ व 10.58 बजे कोडरमा रूकते हुए 12.30 बजे गया पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 22304 गया-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस गया से दोपहर 3.15 बजे खुलकर 4.15 बजे कोडरमा, 5.15 बजे पारसनाथ, 6.00 बजे धनबाद, 6.48 बजे आसनसोल, 7.11 बजे दुर्गापुर रूकते हुए रात 9.05 बजे हावड़ा पहुंचेगी.

कितना चुकाना होगा किराया :

18 से चलने वाली वंदे भारत की बुकिंग चल रही है. अधिकांश सीट खाली है. धनबाद से हावड़ा के लिए सीसी में 990 और इसी में 1735 रुपये चुकाने होंगे. हांलांकि हावड़ा से धनबाद आते हैं, तो किराया कम हो जायेगा. हावड़ा से धनबाद के लिए सीसी में 825 रुपये और इसी में 1540 रुपये देने होंगे. वहीं धनबाद से हावड़ा के लिए सीसी में 935 रुपये और इसी में 1565 रुपये देने होंगे. वहीं गया से धनबाद के लिए सीसी में 670 रुपये और इसी में 1285 रुपये देने होंगे.

गोमो होकर एक सप्ताह में चार दिन, दूसरी सिर्फ एक दिन चलेगी वंदे भारत :

टाटा नगर से पटना के बीच में एक नहीं बल्कि दो वंदे भारत एक्सप्रेस चलेगी. एक वंदे भारत सप्ताह में चार दिन और एक को सप्ताह में एक दिन चलाया जायेगा. रेलवे की ओर से इसकी सूचना जारी की गयी है. दोनों वंदे भारत एक्सप्रेस के मार्ग व ठहराव में बदलाव नहीं होगा. चांडिल में इन ट्रेनों के पहुंचने में 10 मिनट का अंतराल होगा. वहीं गोमो में तीन मिनट का अंतराल होगा. दोनों ट्रेन आठ कोच के साथ चलेगी. इसमें वातानुकूलित कुर्सी यान के सात और एग्जीक्यूटिव श्रेणी के एक कोच होंगे. दोनों वंदे भारत एक्सप्रेस की बुकिंग भी शुरू हो गयी है.

सप्ताह में चार दिन चलेगी टाटानगर-पटना-टाटा नगर वंदे भारत :

18 सितंबर से ट्रेन संख्या 20893 टाटा नगर-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में चार दिन चलेगी. यह ट्रेन बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार एवं शनिवार को टाटा से सुबह 5.30 बजे रवाना होगी. चांडिल में सुबह 6 बजे, मूरी में 7.13 बजे, बोकारो मे 8.08 बजे, गोमो में सुबह 8.53 बजे, पारसनाथ में 9.05 बजे, कोडरमा में 9.53 बजे, गया में 11.05 बजे और पटना दोपहर 12.45 बजे पहुंचेगी. 18 सितंबर से ट्रेन संख्या 20894 पटना-टाटानगर बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार व शनिवार को चलेगी. पटना से ट्रेन दोपहर 2.15 बजे प्रस्थान करेगी. गया में दोपहर 3.30 बजे, कोडरमा में 4.38 बजे, पारसनाथ में 5.43 बजे, गोमो में 5.58 बजे, बोकारो में 6.45 बजे, मूरी में शाम 7.23 बजे, चांडिल में रात 8.23 बजे और टाटा नगर में रात 9.30 बजे पहुंचेगी.

सप्ताह में एक दिन चलेगी टाटा नगर-पटना-टाटानगर दूसरी वंदे भारत :

दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस को सप्ताह में सिर्फ एक दिन चलाया जायेगा. टाटा नगर से ट्रेन संख्या 21895 टाटा नगर से पटना के लिए 23 सितंबर से हर सोमवार को चलेगी. यह ट्रेन भी टाटा नगर से 5.30 बजे प्रस्थान करेगी. चांडिल में सुबह 6.10 बजे, मूरी में 7.13 बजे, बोकारो में 8.08 बजे, गोमो में 8.50 बजे, पारसनाथ में 9.05 बजे, कोडरमा में 9.53 बजे, गया में 11.05 बजे और पटना में 12.45 बजे पहुंचेगी. इस ट्रेन का गोमो में पांच मिनट व अन्य पर दो मिनट का ठहराव होगा. पटना से ट्रेन संख्या 21896 पटना-टाटा नगर वंदे भारत एक्सप्रेस 22 सितंबर से हर रविवार को प्रस्थान करेगी. ट्रेन पटना से शाम 4.45 बजे प्रस्थान करेगी. गया में शाम 6.05 बजे, कोडरमा में 7.22 बजे, पारसनाथ में रात 8.05 बजे, गोमो में रात 8.22 बजे, बोकारो में 9.15 बजे, मूरी में रात 9.58 बजे, चांडिल में रात 10.58 बजे और टाटानगर में रात 11.55 बजे पहुंचेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें