32.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: बसेरिया पांच नंबर में आउटसोर्सिंग कंपनी के साइट पर तोड़फोड़, फायरिंग

बसेरिया पांच नंबर भू धंसान अग्नि प्रभावित क्षेत्र में ओबी भराई का काम कर रही कंपनी के साइट में पत्थरबाजी व फायरिंग करने का मामला प्रकाश में आया है. इसे लेकर थाना में शिकायत की गयी है.

केंदुआ.

बुधवार की देर रात पत्थरबाजी व फायरिंग कर बसेरिया पांच नंबर भू धंसान अग्नि प्रभावित क्षेत्र में ओबी भराई का काम कर रही कंपनी विष्णु कंस्ट्रक्शन के एक एक्सावेटर, तीन हाइवा टीपर गाड़ियों का शीशा तोड़ने का मामला प्रकाश में आया है. इस घटना में ओबी भराई के काम में लगे हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी के कर्मी बाल-बाल बच गये. इसकी सूचना मिलने पर गुरुवार की सुबह गोंदूडीह ओपी प्रभारी राजन कुमार झा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं हिलटॉप आउटसोर्सिंग प्रबंधक संतोष कुमार यादव ने इस संबंध में गोंदूडीह ओपी में लिखित शिकायत कर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. संतोष कुमार यादव के अनुसार बसेरिया 5 नंबर भू धसान अग्नि प्रभावित क्षेत्र में विष्णु कंस्ट्रक्शन कंपनी को ओबी भराई का काम आवंटित हुआ था. विष्णु कंस्ट्रक्शन ने पेटी कांट्रेक्ट पर यह काम गोंदूडीह में कोयला खनन कर रही हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी को दिया है. बुधवार की रात साइट पर ड्यूटी में तैनात सुपरवाइजर वीरेंद्र सैनी ने फोन कर जानकारी दी कि मुंह पर गमछा बांधे व हथियार से लैस आठ-दस अपराधी साइट पर पहुंचे थे. वे गाली गलौज कर काम बंद करने को कह रहे थे और पत्थरबाजी करने लगे. फायरिंग भी की. इससे एक एक्सावेटर व तीन हाइवा टीपर का शीशा टूट गया. कार्य चालू रखने पर दुबारा आने की बात कहते हुए सभी कुसुंडा तेतुलमारी लाइन की ओर पैदल ही चले गये. इस संबंध में गोंदूडीह ओपी प्रभारी राजन कुमार झा ने कहा कि शिकायत की जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel