Dhanbad News: बनी जांच कमेटी, दोषियों पर एफआइआर करने का निर्देशDhanbad News: जिला परिषद बोर्ड की बैठक बुधवार को उस समय हंगामा हो गया, जब एक ही सड़क के दो बार शिलान्यास का मामला उठा. जिप सदस्य मो. इसराफिल ने कहा कि बाघमारा प्रखंड के बौआ मोड़ मछली दुकान से सेक्टर-2 तक पथ निर्माण होना है. पहला शिलान्यास ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल ने 31 मई को किया था. इसी सड़क से कुछ दूरी पर चार सितंबर को पुनः शिलान्यास किया गया. जिप अध्यक्ष शारदा सिंह ने इसे गंभीर अनियमितता मानते हुए डीडीसी को जांच का आदेश दिया. कहा कि दोषियों पर एफआइआर दर्ज होगी. डीडीसी सह सचिव सदात अनवर ने कहा कि अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित पांच सदस्यीय जांच कमेटी बनायी जायेगी.
जिला परिषद की 250 दुकानों पर अवैध कब्जा
बैठक में जिला परिषद की दुकानों पर कब्जा का मामला उठा. सदस्यों ने कहा कि जिला परिषद की ओर से निरसा में करोड़ों की लागत से बनायी दुकानें खंडहर बन गयीं. दुकानों का हर साल नवीकरण होना है लेकिन आज तक इस पर काम नहीं हुआ. निगम व पशुपालन विभाग का कब्जा है. राजेंद्र सरोवर को हैंडओवर लेना था लेकिन आज तक नहीं हुआ. इस पर डीडीसी सह सचिव सदात अनवर ने कहा कि पूर्व में अनियमितता हुई हैं, जो कमियां हैं उसे दूर किया जा रहा है. जिला परिषद की 1200 दुकानें हैं. इसमें 250 दुकानों को चिह्नित किया गया है, जिस पर अवैध कब्जा है. उसे खाली कराया जायेगा.सदस्यों को नहीं मिला आवास
बैठक में जिला परिषद के आवास का मामला उठा. सदस्यों ने कहा कि जिला परिषद के कई आवास खाली हैं. जिप सदस्यों ने आवास लेने के लिए आवेदन दिया था लेकिन आज तक उस पर अमल नहीं हुआ.निशाने पर रहे सिविल सर्जन
बैठक में डायरिया का मुद्दा छाया रहा. जिप सदस्यों ने इसे लेकर सिविल सर्जन को निशाने पर लिया. इस पर सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा ने कहा कि लटानी में उप स्वास्थ्य केंद्र है. जहां डायरिया का प्रकोप था, वहां की व्यवस्था ठीक नहीं थी. पुराने कुएं का गंदा पानी, खानपान ठीक नहीं होने के कारण डायरिया से लोग ग्रसित हुए. लटानी में उप स्वास्थ्य केंद्र को लेकर जिप सदस्य सिविल सर्जन पर बरसे. कहा कि उप स्वास्थ्य केंद्र है, लेकिन क्या वहां डॉक्टर बैठते हैं. क्या वहां दवा है. इस पर सिविल सर्जन चुप्पी साध ली.2023 में टैंकर से पानी उपलब्ध कराया गया, आज तक ट्रांसपोर्टर को नहीं मिला पैसाजिप सदस्य आशा देवी ने टैंकर से पानी देने का मुद्दा उठाया. कहा कि बोर्ड की बैठक में टैंकर से क्षेत्र में पानी देने का निर्णय लिया गया था. टैंकर से पानी वितरण किया गया लेकिन आज तक ट्रांसपोर्टर को पैसा नहीं मिला. इस पर डीडीसी सद्दात अनवर ने कहा कि बोर्ड में सिर्फ निर्णय लिया गया था, पारित नहीं हुआ था. इसके कारण राशि निर्गत नहीं की गयी. आज की बैठक में इसे पारित करने के बाद आगे की प्रक्रिया की जायेगी. इस पर जिप सदस्यों ने कहा कि कुछ सदस्यों को पेमेंट हुआ है. जब पारित ही नहीं हुआ, तो कैसे पेमेंट हुआ. डीसीसी ने कहा कि यह जांच का विषय है.
जो निर्णय लिए गये
रैजलीबांध योजना की जांच के लिए कमेटी बनायी जाये.लीज पर जो भी परिसंपत्ति दी गयी है, उसकी जांच हो.
जिला परिषद के निरीक्षण भवन को आउटसोर्स पर दिया जाये.खेल महोत्सव में जिप सदस्यों को सूचना नहीं देने मामले में बीइइओ को शो-कॉज.जिला परिषद की दुकानों पर कब्जा करनेवालों पर एफआइआर.
तोपचांची में 3.50 करोड़ के अस्पताल की जांच के लिए बनी कमेटी.तोपचांची सहित अन्य क्षेत्र में जलापूर्ति योजना में लापरवाही पर पीएचइडी -2 को शो-कॉज.
जो सवाल पूछे गये
बीपीएल कोटे से कितना नामांकन हुआ, डीइओ स्पष्ट करें. रोड रोलर का कुछ पता चला की नहीं, डीडीसी स्पष्ट करेंजिप परिसर में आवंटित की गयी फर्नीचर की दुकान हटायें.एग्रीमेंट के बाद भी काम नहीं होता है, ऐसे संवेदक पर कार्रवाई की जाये.
निम्न प्रस्ताव पारित हुए
मालिकाना हक वाले दुकानदार 45 दिनों में प्रतिवेदन समर्पित करेंनवनिर्मित दुकानों की 15 दिनों में होगी नीलामीबेकारबांध चिल्ड्रेन पार्क गेट के समीप खाली भूमि पर दुकान निर्माण का निर्णयपूजा टॉकीज के समीप जिला परिषद की भूमि को खाली कराने के लिए एक माह का समय दिया गयापुराना बाजार पानी टंकी के समीप जिला परिषद की भूमि पर निर्मित दुकानों का क्षेत्रफल एवं नाम संबधित प्रतिवेदन के आधार पर एकरारनामा करने का लिया गया निर्णयपूर्व टुंडी में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से डायरिया से मरीजों की मौत का उच्च स्तरीय जांचगोविंदपुर के रेजलीबांध तालाब का अपूर्ण सौंदर्यीकरण कार्य की उच्च स्तरीय जांचन्यू टाउन हॉल पानी टंकी के समीप विवाह भवन को भाड़े पर देनेवाहन पड़ाव व होर्डिंग के लिए खुली डाक से बंदोबस्ती करनेबॉक्समहत्वपूर्ण बैठक, पर सांसद व विधायक के प्रतिनिधि पहुंचे
जिला परिषद बोर्ड की बैठक में सांसद व विधायक के प्रतिनिधि पहुंचे. हालांकि धनबाद विधायक राज सिन्हा कुछ देर के लिए बोर्ड की बैठक में शामिल हुए. इसके अलावा सभी प्रतिनिधि ही बैठक मे थे.सदन में जोरदार ढंग से रखेंगे ग्रामीण क्षेत्र की समस्या : विधायक
विधायक राज सिन्हा ने कहा कि बोर्ड की बैठक में जो मुद्दे स्टेट लेबल के हैं, उसकी सूची हमें उपलब्ध करायें. सदन में जोरदार ढंग से रखा जायेगा. उन्होंने एक मामले को लेकर पीएचइडी-2 के सहायक अभियंता की क्लास ली.मुद्दे उठे, उनपर काम हो : शारदा सिंह
जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह ने कहा कि बोर्ड की बैठक में जो मुद्दे उठे हैं. उनपर काम होना चाहिए. बोर्ड की बैठक में सभी जिप सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को रखा है. संबंधित विभाग उस पर काम करें अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

