Dhanbad News: धनबाद के पुराना बाजार में पुलिस पोस्ट के उद्घाटन को लेकर बुधवार को पूर्वाह्न 11 बजे दुकानदारों के दो गुटों में विवाद होने से स्थिति तनावपूर्ण हो गयी. इस दौरान दोनों तरफ से नोकझोंक व धक्का-मुक्की भी हुई. ऐसे में पुलिस अधिकारी पोस्ट के उद्घाटन के बजाय विवाद सुलझाने में लग गये. बताया जाता है कि पुराना बाजार स्थित रत्नेश्वर महादेव मंदिर के पास टेंपल रोड मोड़ पर नवनिर्मित पुलिस पोस्ट का उद्घाटन होना था. यह पोस्ट चेंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाजार की पहल व सहयोग से बनाया गया है. यहां बाजार की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये हैं. पोस्ट का उद्घाटन सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम और ट्रैफिक एसपी अरविंद कुमार सिंह द्वारा किया जाना था. लेकिन घटना के बाद इलाके में पुलिस की सतर्कता बढ़ा दी है. विवाद पूरी तरह थमा नहीं है. लेकिन स्थिति नियंत्रण में है.
अजय नारायण लाल के गुट ने किया विरोध :
उद्घाटन समारोह से पहले पुराना बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष व जिला चेंबर के महासचिव अजय नारायण लाल अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और पुलिस पोस्ट स्थापना का विरोध करने लगे. उनका कहना था कि इस स्थान पर हर साल रामनवमी, भोक्ता पर्व जैसे धार्मिक आयोजनों के लिए मंच बनाया जाता है. पुलिस पोस्ट बनने से ऐसे कार्यक्रमों में बाधा आयेगी. कहा कि पुलिस पोस्ट की जरूरत रेलवे फाटक के पास है, जहां अक्सर आपराधिक घटनाएं होती हैं.पुराना बाजार चेंबर के सचिव व समर्थकों ने किया समर्थन :
इधर चेंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाजार के सचिव सोहराब खान और उनके समर्थकों ने पुलिस पोस्ट का समर्थन करते हुए अजय नारायण लाल गुट को रोकने लगे. देखते ही देखते दोनों पक्ष आमने-सामने आ गये और एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने के साथ देख लेने तक की बातें कहने लगे. इससे माहौल तनावपूर्ण हो गया.पुलिस पदाधिकारियों के हस्तक्षेप से समाप्त हुआ धरना :
सूचना मिलते ही बैंक मोड़ थाना प्रभारी प्रवीण सिंह दलबल के साथ पहुंचे और दोनों पक्षों को शांत करने की कोशिश की. इसी बीच अजय नारायण लाल का गुट वहां धरना पर बैठ गया. पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए धरना समाप्त कराया और दोनों पक्षों को बैंक मोड़ थाना बुलाया. वहां डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम और थाना प्रभारी ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन अजय नारायण लाल अपने रुख पर अड़े रहे.विवाद के बाद बुजुर्ग व्यापारी ने किया उद्घाटन :
विवाद के बाद उद्घाटन कार्यक्रम में आमंत्रित पुलिस अधिकारी वहां नहीं पहुंचे. अंततः पोस्ट का उद्घाटन नजदीकी ठक्कर फूड्स के मालिक बुजुर्ग नितिन ठक्कर के हाथों कराया गया. ट्रैफिक पुलिस ने वहां एक जवान की तैनाती भी कर दी है.दो चेंबर, एक बाजार और पुरानी समस्याएं
पुराना बाजार में दो अलग-अलग चेंबर ऑफ कॉमर्स संगठन सक्रिय हैं. पहला है ””चेंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाजार”” और दूसरा ””पुराना बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स””. यह क्षेत्र घनी आबादी और करीब 2000 से अधिक दुकानों वाला प्रमुख व्यावसायिक इलाका है. यहां अतिक्रमण और टोटो चालकों की अव्यवस्थित आवाजाही से लंबे समय से बड़ी समस्या रही है. खरीदारों को अक्सर पार्किंग और आवाजाही में परेशानी होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

