Dhanbad News: शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में एमबीबीएस में नामांकन लेने पहुंचे यूपी के छात्र द्वारा प्रस्तुत के प्रमाण पत्र पर मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने संदेह जताया है. छात्र ने पढ़ाई-लिखाई से जुड़ी सारी डिग्री यूपी की उपलब्ध करायी है. वहीं आवासीय व जाति प्रमाण पत्र झारखंड के गिरिडीह जिले का प्रस्तुत किया है. हालांकि, नामांकन का अंतिम दिन होने की वजह से मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने उसका नामांकन तो कर दिया है. लेकिन, छात्र द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों की जांच के लिए मेडिकल कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य सह अधीक्षक डॉ डीके गिंदौरिया ने एक टीम गठित की है. सोमवार को एसएनएमएमसीएच की टीम गिरिडीह जाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों के सहयोग से छात्र द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों की जांच करेगी.
कुछ दिनों पूर्व एक छात्रा का जाति प्रमाण पत्र पाया गया था फर्जी
बता दें कि कुछ दिनों पहले एसएनएमएमसीएच में एमबीबीएस में नामांकन लेने पहुंची एक छात्रा का प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया था. उक्त छात्रा गोड्डा जिले की रहने वाली थी. अनुसूचित जाति का फर्जी प्रमाण पत्र देकर उसने एमबीबीएस में नामांकन लिया था. नामांकन के दौरान कॉलेज प्रबंधन ने दस्तावेजों पर संदेह जताया था. बाद में मेडिकल कॉलेज की टीम ने गोड्डा जाकर प्रमाण पत्रों की जांच की थी, जिसमें छात्रा द्वारा प्रस्तुत दस्तावेज फर्जी पाया गया था. मामला सामने आने के बाद मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने छात्रा का नामांकन रद्द करते हुए उसके खिलाफ सरायढेला थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. फर्जी प्रमाण पत्र का मामला सामने आने के बाद मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने पूर्व में नामांकन लेने वाले सभी छात्रों के दस्तावेजों की जांच करवा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

