Dhanbad News : पूर्वी झरिया क्षेत्र के जनता श्रमिक संघ (असंगठित मजदूर) ने भौंरा क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण की रोकथाम, स्वच्छ जलापूर्ति, बेरोजगारों को रोजगार देने, परियोजना के कारण विस्थापित हुए लोगों को समुचित व्यवस्था के साथ पुनर्वास करने समेत छह सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार को भौंरा कांटा घर बंद कर विरोध प्रदर्शन किया. उसके कारण हाइवा की लंबी कतार लग गयी. नेतृत्वकर्ता संघ के क्षेत्रीय सचिव विवेक सिंह व भाजपा नेता उमेश यादव ने कहा कि पिछले तीन दिन पूर्व भी ट्रांसपोर्टिंग का काम हमलोगों ने बंद कराया था. लेकिन प्रबंधन बिना वार्ता किये ही ट्रांसपोर्टिंग चालू करा दी. अब इस मामले का निर्णय झरिया विधायक रागिनी सिंह करेगी. इधर शाम में क्षेत्रीय विक्रय प्रबंधक हिमांशु टिटोरिया, रामचंद्र पासवान, सुरेंद्र सिंह ने नेताओं से वार्ता की. लेकिन नेताओं ने मानने से इंकार कर दिया. समाचार लिखे जाने तक कांटा घर बंद है. मौके पर विवेक सिंह, नवीन लाल, बाघा सिंह, वरुण पासवान, सोनू रवानी, विकास सिंह, अमर रवानी, साजन सिंह, जयलाल शर्मा, अजीत पासवान आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

