Dhanbad News : रामपुर सिनेमा हॉल के समीप सड़क दुर्घटना में सेवानिवृत्त कोलकर्मी आशीष कुमार चटर्जी (60) की मौत हो गयी. वह बाइक से बांसकपुरिया स्थित कृष्णापुरी कॉलोनी के नये घर से कतरास जा रहे थे. इसी बीच अज्ञात वाहन की चपेट में आ गये, जिससे उनकी वहीं पर मौत हो गयी. कतरास पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया. गजलीटांड़ कंपनी आवास में रहने वाले आशीष चटर्जी इसी वर्ष बीसीसीएल से सेवानिवृत्त हुए थे. इसके बाद उन्होंने भेलाटांड़ बांस कपुरिया में नया घर खरीदा था. कुछ दिनों में वह घर का काम करवाने वाले थे. उसी घर के लिए कतरास बाजार कुछ सामान खरीदने जा रहे थे. रामपुर सिनेमा हॉल के समीप अज्ञात वाहन चकमा देकर फरार हो गया. इससे वह सड़क पर गिर कर जख्मी हो गये. स्थानीय लोगो ने आनन-फानन में उन्हें कतरास के एक निजी नर्सिंग होम में ले गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक को एक पुत्र व एक विवाहित पुत्री है़. पुत्र बाहर नौकरी करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

