Dhanbad News : डीवीसी मैथन में सतर्कता जागरूकता सप्ताह व सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर परियोजना प्रमुख सुमन प्रसाद सिंह के नेतृत्व में मैथन डैम स्थित शहीद मीनार से डीवीसी प्रशासनिक भवन तक यूनिटी रन व फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक दिलीप कुमार सिंह, आनंद मोहन प्रसाद सहित परियोजना के कर्मियों ने उत्साह से भाग लिया. इस दौरान प्रशासनिक भवन में परियोजना प्रमुख श्री सिंह ने सभी को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलायी. साथ ही सरदार पटेल की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया. वहीं मेढ़ा पंचायत के स्कूल में सत्यनिष्ठा हमारी साझा जिम्मेदारी पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. साथ ही बच्चों के बीच खेल सामग्री वितरित किया गया. मौके पर वरिष्ठ प्रबंधक अनुपम मजूमदार, पार्थसारथी, सीएसआर के प्रबंधक डॉ कौशलेंद्र कुमार, उप प्रबंधक अरविंद कुमार सिंह उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

