Dhanbad News : मोदीडीह कोलियरी के बंद तेतुलमुड़ी कोल डंप 12 नंबर को चालू कराने की मांग को लेकर मंगलवार को संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधियों ने कोलियरी कार्यालय के समीप धरना दिया. धारना में शामिल दर्जनों गांवों के असंगठित मजदूरों ने प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वक्ताओं ने कहा कि एक वर्ष से अधिक समय से डंप के बंद रहने से मजदूरों के समक्ष भुखमरी की स्थिति है. बीसीसीएल शीघ्र कोल डंप को चालू करे और मजदूरों का मेहनताना का कोल डंप पर ही भुगतान की व्यवस्था करे. करीब तीन घंटे तक चले आंदोलन के बाद प्रबंधन के साथ आंदोलनकारियों का कोलियरी कार्यालय में वार्ता हुई, जिसमें प्रबंधन ने मांगों पर सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया. इसके बाद धरना समाप्त हुआ. मौके पर लोजपा के रामानंदन पासवान, मोलू सिंह, सत्येंद्र नोनिया, प्रीतम राजभर, चंदन कुमार, बाबूलाल महतो, हरे राम दुसाध, कालीपद महतो, शेखर महतो, अजय महतो, कविता देवी, पुष्पा देवी, रीता देवी, बेली देवी, जगदीश पासवान, दयाशंकर सिंह, गौरी देवी आदि शामिल थे.
रैयतों ने आंदोलन का पहले किया विरोध, फिर आये साथ
: कोल डंप चालू करने की मांग को लेकर मोदीडीह कोलियरी कार्यालय के समीप धरना का पस्थानीय रैयतों ने विरोध जताया. रैयतों का कहना था जिस स्थान पर धरना दिया जा रहा है. यह उन लोगों की पुश्तैनी जमीन है. इसलिए यहां पर किसी को हम लोग धारना पर बैठने नहींं देंगे. जिससे यहां कुछ समय के लिए तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. बाद में आंदोलन में शामिल कुछ वरीय नेताओं के यह समझाने के बाद रैयत मान गये और धरना में शामिल हो गये. आंदोलन को देखते हुए यहां भारी संख्या में जोगता पुलिस के अलावा जिला महिला पुरुष बल, सीआइएसएफ की तैनाती की गयी थी. वही मजिस्ट्रेट के रूप में पुटकी अंचल के प्रभारी सीआइ राहुल कुमार सिंह तैनात थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

