Dhanbad News : बीसीसीएल बरोरा एरिया की एएमपी कोलियरी स्थित न्यू बेनीडीह पिट पर बुधवार को सालाना बोनस भुगतान करने की मांग को लेकर कोलकर्मियों ने संयुक्त मोर्चा के बैनर तले प्रदर्शन किया. इस दौरान मजदूरों ने प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वक्ताओं ने कहा कि दुर्गा पूजा में सालाना बोनस भुगतान नहीं होने पर मजदूरों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. जल्द भुगतान नहीं होने पर आंदोलन तेज किया जायेगा. इधर शताब्दी हाजिरी घर के समीप भी मजदूरों ने नारेबाजी की. मौके पर जेके झा, संजय चौबे, मनोज कुमार मोदी, दयाल महतो, मंगल हेंब्रम, अरुण कुमार डे, बिरंची शर्मा, अनूप चौहान, चौधरी जी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

