Dhanbad News : पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष रोबिन गोराईं की फैक्ट्री में लोहा चोरी में दो युवकों के पकड़ाने और इस पर आरोप-प्रत्यारोप के बाद बुधवार को विहिप व झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति ने खोखरापहाड़ी में प्रेसवार्ता कर मामले की निंदा की. विहिप धनबाद विभाग प्रमुख नीलय गाड्यान व समिति के बेंगू ठाकुर ने कहा कि चोर एक जाति विशेष के हैं, दोनों को पुलिस के हवाले किया गया है, फिर उसे बचा कर मामले को अनावश्यक सांप्रदायिक रंग नहीं देना चाहिए. यदि ऐसा होता है तो पुरजोर विरोध किया जायेगा.रोबिन गोराईं की पत्नी पूर्व मुखिया अनिता गोराईं ने कहा कि फैक्ट्री के अंदर पिछले दो वर्षों से लगातार चोरी हो रही थी. हमलोग सजग होकर चोरों को पकड़ा तो इसमें राजनीति की जा रही है, जो बिल्कुल गलत है. अगर पैसे के लेनदेन की बात होती, तो वे लोग मेरे घर आते न कि बंद फैक्ट्री में घुसकर चोरी करते. पुलिस निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई करे. मौके पर रोबिन गोराई, पूर्व सांसद प्रतिनिधि सिमंत मंडल, रंजीत रवानी, शंभु साव, मुखिया संजय गोराईं, टिंकू यादव, दुलाल बाउरी, गणेश गोराईं आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है