Dhanbad News : मैथन ओपी क्षेत्र के अनएच टू पर नशा मुक्ति केंद्र के समीप सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गये. दोनों घायल को पुलिस ने बेहतर इलाज के लिए धनबाद भेजा. घटना रविवार की देर रात की है. बताया जाता है कि बाइक से दो युवक मैथन से निरसा की ओर जा रहे थे. तभी एक अज्ञात वाहन से टकरा गया. उसके कारण दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. सूचना पर मैथन पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर दोनों को एंबुलेंस से एसएनएमएमसीएच धनबाद भेज दिया.घायल का नाम रंजीत माजी (32) व मिलन सेनापति (26) गोपालपुरा गांव के रहने वाले बताये जाते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

